बीजेपी-जदयू 101-101, लोजपा(रामविलास) 29 सीटों पर मैदान में — एनडीए ने विकास के रण में कसी कमर

KK Sagar
1 Min Read

पटना: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर दी है। भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी सहयोगी दलों ने आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का वितरण पूरा कर लिया है।

सीट बंटवारे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू दोनों 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) को 6 सीटें और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) को भी 6 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “संगठित व समर्पित एनडीए परिवार ने एकजुट होकर सीट वितरण का कार्य पूर्ण किया है। सभी सहयोगी दलों के नेता और कार्यकर्ता इस निर्णय से उत्साहित हैं और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं।”

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बिहार चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में आयोजित मुख्य चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में शामिल हुए। बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति, उम्मीदवार चयन और प्रचार अभियान की रूपरेखा पर चर्चा हुई।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....