Bihar: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की दूसरी लिस्ट जारी, 65 उम्मीदवारों के नाम का हुआ एलान

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच जनसुराज ने अपने प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इस लिस्ट में शिवहर, भागलपुर, नरपतगंज, इस्लामपुर जैसी बड़ी सीटों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पहली लिस्ट में जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषण की थी।

सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अति पिछड़ा वर्ग से

जनसुराज पार्टी की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने सभी वर्गों को जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने का वादा किया था, जिसके अनुसार सबसे अधिक 14 उम्मीदवार अति पिछड़ा वर्ग से हैं। इसमें 10 हिंदू और 4 मुस्लिम शामिल है। अन्य पिछड़ा वर्ग से 10 उम्मीदवार हैं। सामान्य वर्ग से 11 उम्मीदवार हैं। अल्पसंख्यक वर्ग से 14 उम्मीदवार हैं। पार्टी ने सामान्य सीटों पर भी योग्य अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवारों को मौका देने का जो वादा किया था, उसे निभाते हुए हरनौत विधानसभा सीट से एक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार की घोषणा की गई है।

एक तिहाई सीटों पर अतिपिछड़ा समाज के लोगों टिकट

प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी करते हुए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पहले ही कहा था कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, उन्हें उतनी ही हिस्सेदारी मिलेगी। बिहार में अतिपिछड़ा समाज के लोगों की संख्या सबसे अधिक है। इसीलिए हमलोगों ने अब तक एक तिहाई सीटों पर इन्हें ही टिकट दिया है। 

जन सुराज पार्टी सभी वर्ग के लोगों को मौका दे रही-पीके

प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी तक हमलोगों ने 116 उम्मीदवारों के नाम ऐलान कर चुके हैं। जन सुराज ने हर समाज के लोगों को टिकट दिया है। दूसरे दल के लोग बस जाति के नाम राजनीति करते हैं। लेकिन, जन सुराज पार्टी सभी वर्ग के लोगों को मौका दे रही है।

Share This Article