Bihar: IRCTC घोटाले में आरोप तय होते ही तेजस्वी का हमला, बोले-बीजेपी के खिलाफ लड़ता रहूंगा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी के खिलाफ कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाले मामले में आरोप तय कर दिए हैं। दिल्ली की एक अदालत द्वारा उनके और उनके माता-पिता के खिलाफ आरोप तय करने के निर्देश के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध कहा।

चुनाव आया है तो इस तरह की चीजें तो होंगी-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि कोर्ट की यह सामान्य प्रक्रिया है। अब चुनाव आया है तो इस तरह की चीजें तो होंगी। तेजस्वी ने कहा कि हम इस मामले की कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। हमने शुरू से ही कहा था कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, ऐसी बातें होंगी। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और अदालत में अपनी बात रखेंगे। बस इतना ही कहूंगा कि हम हमेशा लोगों के हित के लिए लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।

भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा-तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है। जिस व्यक्ति ने रेलवे को 90 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा दिलाया, जिसने हर बजट में किराया घटाया, जो ऐतिहासिक रेल मंत्री रहे। उसी व्यक्ति को आज निशाना बनाया जा रहा है। हार्वर्ड और आईआईएम के छात्र लालू जी से मैनेजमेंट सीखने आते थे। उन्हें ‘मैनेजमेंट गुरु’ कहा जाता है। बिहार और देश की जनता सच्चाई जानती है। जब तक मैं जिंदा हूं, भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा।

आईआरसीटीसी घोटाले में लालू-तेजस्वी पर चार्ज फ्रेम

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को कथित आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे और राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने का निर्देश दिया।

Share This Article