रांची: झारखंड में बढ़ती ‘लेवी’ और वसूली की घटनाओं को लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया कि धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर और अब रांची तक अपराधियों का आतंक फैल चुका है।
मरांडी ने कहा कि एक कथित अपराधी, जो फिलहाल विदेश में छिपा हुआ है, उसके नाम पर झारखंड में दहशत का कारोबार चल रहा है। अपने हालिया दौरे का ज़िक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बोकारो, धनबाद, जमशेदपुर और अन्य इलाकों के व्यापारियों ने उनसे अपनी आपबीती साझा की है। कई प्रमुख व्यापारियों से 5 से 10 करोड़ रुपये तक की लेवी मांगी गई है, लेकिन भय के कारण वे सामने आने से डर रहे हैं।
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अब रांची के एक मशहूर डॉक्टर को भी करोड़ों रुपये की फिरौती की धमकी मिली है। इस पर उन्होंने सवाल उठाया कि क्या झारखंड में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है?
मरांडी ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सरकार चाहे तो विदेश में बैठे इस अपराधी को पकड़ सकती है, या कम से कम राज्य में सक्रिय उसके गुर्गों को गिरफ्तार करे।
उन्होंने तीखे शब्दों में लिखा कि —
1️⃣ या तो यह पूरा गोरखधंधा मुख्यमंत्री और पुलिस के उच्चाधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है।
2️⃣ या फिर सरकार और पुलिस इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपराधियों के सामने बेबस है।
मरांडी ने कहा कि राज्य के व्यापारी और डॉक्टर खौफ के साए में जी रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि तुरंत कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे डाला जाए, अन्यथा विपक्ष यह मानने पर मजबूर होगा कि यह “वसूली का धंधा” सरकार की मिलीभगत से चल रहा है।