टिकट बंटवारे को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) में अंदरूनी असंतोष बढ़ता जा रहा है। एक तरफ भागलपुर में गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल सीएम आवास के बाहर टिकट के लिए धरने पर बैठ गए तो दूसरी तरफ भागलपुर से जेडीयू के सांसद अजय मंडल ने पार्टी नेतृत्व पर गंभीर नाराजगी जताते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है।

सीएम नीतीश कुमार को भेजी चिट्ठी
भागलपुर के विधायक अजय मंडल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर खलबली मचा दी। उन्होंने अपने पोस्ट में बकायदा सीएम नीतीश कुमार को भेजी गई चिट्ठी भी लगा दी है। इस चिट्ठी में उन्होंने भागलपुर के सांसद पद से इस्तीफा देने की एक तरह से धमकी दी है।
इस बात के लिए नाराज हैं अजय मंडल
अजय मंडल ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, सांसद पद से त्यागपत्र देने हेतु अनुमति प्रदान कीजिए। स्थानीय सांसद होने के बावजूद टिकट देने में मेरी किसी भी प्रकार की सलाह नहीं ली गई है। इसलिए मेरा सांसद पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।’
गलत व्यक्तियों को पार्टी में शामिल करने का आरोप
सांसद अजय मंडल ने सीएम नीतीश कुमार भेजे गए पत्र में लिखा कि मेरी पार्टी के कुछ लोग गलत व्यक्तियों को पार्टी में शामिल कर रहे हैं। इसकी जानकारी न तो मुझे दी गई और न ही अब दी जा रही है। इससे जदयू कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है। एक तरह से, इससे पार्टी भी कमजोर हो सकती है। मुझे बिना परामर्श या जानकारी दिए, पार्टी के ही कुछ लोग संगठनविरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। ऐसी स्थिति में कार्य करना कठिन होता जा रहा है। इसलिए, यह उचित होगा कि मैं पार्टी से त्यागपत्र दे दूं।
अजय मंडल ने लगाए ये आरोप
पत्र में अजय मंडल ने संगठनात्मक निर्णयों पर असहमति जताते हुए लिखा कि बीते महीनों में पार्टी के भीतर ऐसे फैसले लिए गए हैं जो भविष्य के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिन लोगों का संगठन से कभी कोई जुड़ाव नहीं रहा, उन्हें टिकट देने पर विचार हो रहा है, जबकि पुराने और सक्रिय कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है।

