डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भले ही अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने नामांकन सभा की तैयारी शुरू कर दी है।
सीएम सोरेन करेंगे चुनावी सभा
झामुमो के प्रत्याशी आगामी 17 अक्टूबर को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में पार्टी की एक बड़ी नामांकन सभा आयोजित की जाएगी। इस सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दोपहर लगभग 12:15 बजे सभा स्थल पर पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं तथा जनता को संबोधित करेंगे।
नामांकन में भी रहेंगे मौजूद
नामांकन सभा के बाद, मुख्यमंत्री स्वयं झामुमो प्रत्याशी के साथ अनुमंडल कार्यालय तक जाएंगे और उनके नामांकन में शामिल होंगे।
सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए झामुमो ने नामांकन सभा को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। माना जा रहा है कि सीएम की उपस्थिति से उपचुनाव के रण में पार्टी को बड़ी मजबूती मिलेगी।

