सासाराम में सनसनीखेज वारदात: स्वर्ण व्यवसायी और उनके 12 साल के बेटे पर अपराधियों ने बरसाईं गोलियां

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क/पटना : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में मंगलवार तड़के एक दिल दहलाने वाली घटना ने शहर को हिलाकर रख दिया। नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में एक ज्वेलरी दुकान पर बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी अशोक सोनी (40) और उनके 12 वर्षीय बेटे राजवीर को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अशोक सोनी को तीन गोलियां लगी, जबकि राजवीर के पैर में गोली लगी। दोनों को तत्काल सदर अस्पताल, सासाराम ले जाया गया, जहां से अशोक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

कैसे हुई वारदात?

पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच हुई। मुबारक गंज निवासी अशोक सोनी अपनी ज्वेलरी दुकान पर दीपावली के अवसर पर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान दो बुलेट मोटरसाइकिलों पर सवार छह हथियारबंद अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना लूटपाट का प्रयास थी या पुरानी रंजिश का नतीजा।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की सूचना मिलते ही सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि दुकान और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।

स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत

इस सनसनीखेज वारदात ने सासाराम के स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत फैला दी है। अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस ने एक बार फिर स्थानीय कारोबारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना दें।

आगे की जांच जारी

पुलिस इस मामले में हर संभावित कोण से जांच कर रही है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Share This Article