डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा में एक 9 साल की नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव फैल गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी संजय कुमार सिंह घाघीडीह जेल में गार्ड के पद पर तैनात है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चॉकलेट के बहाने ले गया फ्लैट की छत पर
पीड़िता ने बताया कि वह कक्षा चार में पढ़ती है। सुबह लगभग 11:45 बजे जब वह घर के लिए कुछ सामान लेने जा रही थी, तभी बस्ती के आस-पास का होने के कारण परिचित एक अंकल ने उसे रोका। अंकल ने चॉकलेट खिलाने के बहाने उसे अपनी स्कूटी पर बैठाकर भालूबासा चौक की तरफ ले गए, जहाँ स्कूटी सागर साइकिल दुकान के पास खड़ी की।
इसके बाद, वह उसे अपने साथ एक फ्लैट की तीन तल्ला छत पर ले गए, जहां उसके साथ आपत्तिजनक हरकत की। पीड़िता को 10 मिनट तक जबरन रोककर रखा गया और धमकी दी गई कि अगर वह किसी को बताएगी तो उसके माता-पिता को बदनाम कर देंगे। लड़की किसी तरह वहां से बाहर निकली और अंकल ने उसे स्कूटी पर बैठाकर घर के सामने छोड़ दिया।
शाम को फिर आया आरोपी
शाम में आरोपी अंकल फिर से लड़की के घर के सामने आए, जहां वह अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी। अंकल ने उसे बुलाया लेकिन उसने अनसुना कर दिया। आरोपी ने एक सहेली के माध्यम से भी बुलाने भेजा, पर जब वह नहीं गई तो वह चला गया। इसके बाद लड़की ने अपनी सहेली को बताया कि सुबह अंकल उसे अपने साथ ले गए थे और ‘गलत हरकत’ की थी। सहेली ने अपने भाई को बताया, जिसने लड़की की मां को जानकारी दी। जब पिता ड्यूटी से लौटे, तो सभी परिजनों और बस्ती के लोगों के साथ जाकर लड़की ने अंकल का घर बता दिया।
फुटेज से हुआ खुलासा, लोगों ने पकड़कर पीटा
बच्ची के परिजनों को घटना की जानकारी होने के बाद उन्होंने भालूबासा चौक पर स्थित सागर साइकिल दुकान के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में बच्ची को आरोपी के साथ जाते हुए देखने के बाद परिजनों ने कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर आरोपी को उसके फ्लैट से पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई की। आरोपी की पत्नी ने विरोध करने की कोशिश की, उसे भी पीटा गया।
पुलिस के साथ भी हुई हाथापाई, पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंचे परिजन
हंगामे की सूचना पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया तो भीड़ ने पुलिस जीप पर पथराव कर दिया। इस दौरान पुलिस के साथ भी हाथापाई हुई, जिसके बाद लोग आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर ले गए।
वहीं, पीड़ित पक्ष के कुछ लोग पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के घर पहुंचे। उन्होंने फ़ोन पर थानेदार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सूचना पाकर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और डीएसपी भोला प्रसाद सिंह भी थाना पहुंचे। सभी बिंदुओं पर जांच कर बच्ची और उसके परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी कक्षपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

