भीड़ नियंत्रण के लिए दक्षिण पूर्व ने चलाई 922 विशेष ट्रेनें

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : आस्था का महापर्व छठ और अन्य त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ी हुई भीड़ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा समुचित तैयारियां की गई हैं, ताकि यात्रियों की सुरक्षित, सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित की जा सके। दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) अनिल कुमार मिश्रा ने कोलकाता के गार्डनरीच स्थित मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। जीएम ने बताया कि भारतीय रेल द्वारा इस वर्ष दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर लगभग 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 7,724 थी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस वर्ष 20 अक्टूबर तक 922 विशेष ट्रेनें चलाई हैं, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 832 थी। उन्होंने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।

आगामी वर्षों में इन स्टेशनों पर स्थायी होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना है। यात्रियों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय तथा चारों मंडलों में वार रूम भी स्थापित किए गए हैं, जहां विभिन्न स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी फुटेज की लाइव मानिटरिंग की जा रही है। जीएम ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे वर्तमान में छह नियमित विशेष ट्रेनें एवं 11 अतिरिक्त त्योहार विशेष ट्रेनें चला रहा है। अन्य जोनों द्वारा चलाई जा रही 16 विशेष ट्रेनें भी उसके क्षेत्राधिकार से होकर गुजर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रमुख स्टेशनों पर दैनिक फुटफाल मानिटरिंग की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में रांची स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 53,000 से बढ़कर 58,000 हो गई है।

टाटानगर और हावड़ा के शालीमार स्टेशनों पर पिछले वर्ष के समान ही फुटफाल दर्ज किया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने उपलब्ध अतिरिक्त कोचों को एकत्र कर 20 अतिरिक्त रेक भी तैयार किए हैं, जिनमें से 11 रेक दपूरे द्वारा उपयोग में लाए जा रहे हैं तथा नौ रेक रेलवे बोर्ड द्वारा अन्य जोनों को उपलब्ध कराए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी ट्रेनों में आरपीएफ और वाणिज्यिक कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि आरक्षित डिब्बों में अनधिकृत प्रवेश रोका जा सके और यात्रियों को आवश्यक मार्गदर्शन मिल सके। संवाददाता सम्मेलन के दौरान अपर महाप्रबंधक सौमित्र मजूमदार सहित तमाम विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

Share This Article