💰 करोड़ों की ठगी का मामला उजागर
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड से करोड़ों की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, DOLO TRADE नामक कंपनी ने निवेशकों को ऊंचे ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। कंपनी का कार्यालय गोमिया बैंक मोड़ स्थित डोली पैलेस बिल्डिंग में वर्ष 2022 से संचालित था।
👤 संचालक समेत सभी आरोपी फरार
निवेशकों का आरोप है कि कंपनी के संचालक नरेश करमाली ने अपनी पत्नी, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ मिलकर यह फर्जीवाड़ा किया। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और उनके मोबाइल फोन बंद हैं। बताया गया है कि मार्च 2025 में कंपनी ने अपना कार्यालय खाली कर दिया था।
🧾 निवेशकों ने दर्ज कराई शिकायत
ठगी का शिकार हुए निवेशकों ने शनिवार को आई.ई.एल. थाना पहुंचकर कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अब तक लगभग 7 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है, जो जांच में और बढ़ सकती है।
🏠 बिल्डिंग मालिक और किरायेदार भी बने शिकार
ठगी के इस खेल में डोली पैलेस बिल्डिंग के मालिक और किरायेदार भी शामिल हुए, जिन्हें कंपनी ने आकर्षक ब्याज का लालच देकर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया।
👮 पुलिस जांच में जुटी
आई.ई.एल. थाना पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है और निवेशकों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है।

