BIHAR: ‘जंगल राज’ के नेता शिकस्त का रिकॉर्ड बनाएंगे, आरा में बोले पीएम मोदी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने जंगलराज को लेकर विपक्ष को घेरा। पीएम ने आरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के लोग अब खुशी-खुशी जी रहे हैं। 14 नवम्बर को नतीजे आएंगे। एनडीए सरकार बनेगी

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार एनडीए भारी बहुमत से जीतने जा रहा है और जंगलराज वाले हार का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। आपका यह उत्साह कह रहा है कि फिर एक बार एनडीए सरकार। इसलिए आप छह नवंबर को एनडीए सरकार को वोट करें।

महागठबंधन के घोषणापत्र आंखों में धूल झोंकने वाला-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि एक तरफ एनडीए का ईमानदार घोषणा पत्र है। दूसरी तरफ जंगलराज वालों ने अपने घोषणा पत्र को भी झूठ, छल-कपट और लोगों की आंखों में धूल झोंकने वाला दस्तावेज बना दिया है। जनता से ऊपर कोई नहीं है। यह पब्लिक है सब जानती है। एनडीए के संकल्प पत्र में बच्चों की पढ़ाई, परिवार की दवाई, नौजवानों की कमाई और किसानों की सिंचाई पर सबसे ज्यादा बल दिया है। इसके अलावा बहनों बेटियों के लिए अनेक मजबूत प्रावधान किए गए हैं। पीएम ने कहा कि हमारा संकल्प है कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और बिहार का नाम करेगा। इसलिए आने वाले वर्षों में एक करोड़ रोजगार देने का एलान किया गया है। 

आरजेडी ने कांग्रेस के कान पर कट्टे रखवाकर सीएम फेस घोषित कराया- पीएम मोदी

कांग्रेस नहीं चाहती है कि आरजेडी का सीएम बिहार में बने, लेकिन आरजेडी ने कांग्रेस के कान पर कट्टे रखवाकर सीएम फेस घोषित कराया। राजद-कांग्रेस में भयंकर विवाद हुआ। चुनाव के पहले लोग अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। एक तरफ एनडीए का सुशासन तो दूसरी तरफ जंगलराज का कुशासन। कट्टा, कुशासन, करप्शन, कटुता है जंगलराज की पहचान।

Share This Article