बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण के मतदान के लिये आज प्रचार का आखिरी दिन है। इससे पहले सोमवार को जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के लिये केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो किया। लेकिन इस रैली को लेकर दोनों नेताओं पर केस दर्ज हो गया है।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्मंत्री सम्राट चौधरी पर मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है। सोमवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में हुए रोड शो के दौरान नियमों का उल्लंघन पाया गया। पटना पुलिस ने इस संबंध में कार्यक्रम आयोजकों पर एफआईआर दर्ज की है।
रोड शो में नियमों का पालन नहीं किया गया
पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोकामा में रोड शो किया था। इस दौरान चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया। रोड शो में अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों का उपयोग किया गया, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रचार कार्यक्रम के लिए केवल 10 गाड़ियों की अनुमति दी गई थी, लेकिन काफिले में उससे कहीं अधिक वाहन शामिल थे।
आयोजक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज
जानकारी के मुताबिक, रोड शो में शामिल सभी गाड़ियों की जांच की गई। सायरन बजाने वाली कार के साथ दो गाड़ियों को प्रशासन की तरफ से जब्त कर लिया गया है। डीएम के मुताबिक, स्थानीय थाना में आचार संहिता का उल्लंघन पाए जाने पर रोड शो के लिए आवेदन देने वाले आयोजक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
अनंत सिंह के जेल जाने के बाद ललन सिंह मोर्चे पर
बता दें कि दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के जेल जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया है। वह सोमवार शाम खुली जीप में सवार होकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ चुनाव प्रचार के लिए निकले। यह रोड शो बहरपुर, मोर, शिवनार से थाना चौक होते हुए तिराहा चौक तक पहुंचा।

