🔹 उपायुक्त के निर्देश पर चला अभियान
धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने स्कूल बसों की औचक जांच अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) ने किया।
🔹 डीएवी और आईएसएल स्कूल की बसों की जांच
जांच के दौरान टीम ने डीएवी स्कूल मुनिडीह और इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग (ISL) मुनिडीह की कुल 12 स्कूल बसों की जांच की। इस दौरान कई बसों में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन पाया गया।
🔹 नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना
नियमों का पालन नहीं करने पर विभाग ने 1 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। साथ ही बस संचालकों और स्कूल प्रबंधन को कड़ी चेतावनी दी गई कि आगे से यदि नियमों का पालन नहीं किया गया तो बसों को जब्त कर लिया जाएगा।
🔹 सुरक्षा मानकों की अनदेखी
जांच में पाया गया कि कई चालकों ने निर्धारित यूनिफॉर्म नहीं पहनी थी, और बसों में सुरक्षा उपकरण जैसे फायर एक्सटिंग्विशर, फर्स्ट एड बॉक्स आदि अनुपस्थित थे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की।
🔹 जिलेभर में जारी रहेगा अभियान
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह औचक जांच अभियान जिले के सभी स्कूलों में जारी रहेगा, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और कोई भी स्कूल परिवहन नियमों से खिलवाड़ न कर सके।

