भोजपुरी गायक और अभिनेता से राजनेता बने खेसारी लाल यादव भी बिहार के चुनावी मैदान में हैं। खेसारी लाल राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अपने चुनावी अभियान के उन्होंने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। खेसारी लाल यादव ने कहा कि राम मंदिर बनाने की प्राथमिकता पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि, राम मंदिर बनना जरूरी है, लेकिन अस्पताल, रोजगार और शिक्षा भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा, आप हर जगह मंदिर बना लीजिए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा? अगर ऐसा है, तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए। खेसारी ने कहा कि भगवान दिल और श्रद्धा में बसते हैं, सिर्फ मूर्ति में नहीं।
एनडीए के नेताओं पर साधा निशाना
खेसारी लाल ने एनडीए के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता विकास की बात करती है, तो कुछ लोग मंदिर-मस्जिद और सनातन जैसे मुद्दों में उलझा देते हैं। बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे…मैं किसी से नहीं डरता। मैं जो हूँ, वो जनता ने ही मुझे बनाया है।
खेसारी लाल ने पूछा-20 साल में क्या किया?
आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि आज बिहार को जरूरत है रोजगार, शिक्षा और बेहतर अस्पतालों की। नेताओं से यही सवाल पूछिए कि उन्होंने 20 साल में क्या किया? खेसारी ने यह भी कहा कि बिहार की राजनीति जात-पात में बंट गई है। उन्होंने अपील की कि लोग जात नहीं, बल्कि काम देखने वाले नेताओं को चुनें। उन्होंने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. भीमराव अंबेडकर और अब्दुल कलाम जैसे नेता काम से याद किए जाते हैं, जात से नहीं।

