लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी ने कभी “नादान” तो कभी “बच्चा” बता रहे हैं। महुआ से चुनाव लड़ रहे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनका छोटा भाई तेजस्वी “अभी बच्चा है” और चुनाव के बाद ही उसे झुनझुना पकड़ाने का समय आएगा।

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच लालू यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ता जा रहा है। सियासी गलियारे में दोनों भाइयों की बयानबाजी खूब गूंज रही है। इसी बीच महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से तीखा पलटवार किया है।
तेज प्रताप का तेजस्वी पर पलटवार
तेजस्वी यादव ने महुआ में अपनी पार्टी आरजेडी के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। इस पर पत्रकारों ने तेज प्रताप से सवाल किया कि क्या वे इसे लेकर नाराज हैं। जवाब में तेज प्रताप यादव ने जवाब में कहा, करने दीजिए, अभी वह बच्चा है। चुनाव के बाद उसे झुनझुना हम पकड़ाएंगे।
पहले भी बता चुके हैं “नादान”
इससे पहले महुआ में तेजस्वी यादव की रैली के बाद बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को छोटे और नादान भाई कहकर संबोधित किया था। तेज प्रताप ने अपनी बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, किसी भी पार्टी से बड़ी हमारी आदरणीय जनता मालिक होती है। हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है, लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। तेज प्रताप ने आगे कहा, लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरे लिए राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है
हरे झंडे वाली आरजेडी अब फर्जी पार्टी- तेज प्रताप
वहीं, एक दिन पहले सोमवार को भी तेज प्रताप यादव ने राघोपुर में अपने छोटे भाई तेजस्वी के खिलाफ सीधा मोर्चा खोला था। उन्होंने तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार प्रेम कुमार के समर्थन में जनसभा की और कहा, हरे झंडे वाली आरजेडीअब फर्जी पार्टी बन चुकी है। असली लालू यादव की पार्टी तो जनशक्ति जनता दल है। हरे झंडे वाले लोग जयचंद के प्रभाव में हैं, जबकि असली अर्जुन राघोपुर से प्रेम कुमार हैं।

