धनबाद से बोकारो तक मचा सियासी तूफ़ान: ढुल्लू महतो ने अनूप सिंह को दी खुली चुनौती — कहा कर रहे झूठा प्रचार, कोयला कारोबार की माँगी CBI जांच

KK Sagar
4 Min Read

🔹 अनूप सिंह को ढुल्लू महतो की खुली चुनौती

धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने विधायक को खुली चुनौती देते हुए कहा कि “चोरी भी और सीना जोरी भी नहीं चलेगी।” सांसद ने आरोप लगाया कि बेरमो में भाजपा के सफल कार्यक्रम के बाद से अनूप सिंह टेढ़ी चाल चल रहे हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ और भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

🔹 न्यायालय से निर्दोष साबित होने के बावजूद झूठ फैलाने का आरोप

ढुल्लू महतो ने कहा कि जिन मामलों में न्यायालय ने उन्हें निर्दोष ठहराया है, उन्हीं मामलों को आधार बनाकर उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। सांसद का कहना है कि इसके पीछे सीधे तौर पर विधायक अनूप सिंह का हाथ है। उन्होंने कहा कि समय आने पर धनबाद की जनता और वे खुद इसका जवाब देंगे।

🔹 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी निशाना

बोकारो के चास में गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए सांसद ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि “जहां ऐसे जनप्रतिनिधियों पर लगाम कसनी चाहिए, वहीं उन्हें संरक्षण देकर माफिया तत्वों को बढ़ावा दिया जा रहा है।” ढुल्लू महतो ने कहा कि झारखंड की जनता ने हेमंत सरकार को जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए वोट दिया था, लेकिन अनूप सिंह जैसे कुछ जनप्रतिनिधि इन्हीं संसाधनों का दोहन कर रहे हैं।

🔹 झामुमो विधायकों से नहीं, कांग्रेस विधायक से नाराजगी

सांसद ने साफ किया कि उनकी कोई नाराजगी झामुमो विधायकों से नहीं है, लेकिन कांग्रेस विधायक पर उन्होंने सीधे निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रहा यह “खेल” दरअसल चाचा और भतीजा की जोड़ी का है। सांसद ने चेतावनी दी कि “समय आने पर सबका पोल-पट्टी खोल देंगे।”

🔹 “श्रीराम का भक्त न डरता है, न झुकता है”

ढुल्लू महतो ने खुद को श्रीराम का भक्त बताते हुए कहा कि “श्रीराम का भक्त न डरता है, न झुकता है और न गलत काम करता है।” उन्होंने अनूप सिंह पर बेरमो में अवैध कोयले के कारोबार से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया और कहा कि राज्य सरकार ने उन्हें बेहिसाब सुरक्षा दे रखी है, जिसका वह नाजायज फायदा उठा रहे हैं।

🔹 कोयला कारोबार की सीबीआई जांच की मांग

सांसद ने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अनूप सिंह के कोयला कारोबार की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि “मैं गरीबों के लिए लड़ता हूं, इसलिए मेरा एक पैर हमेशा जेल में रहता है और आगे भी रहेगा।” महतो ने आरोप लगाया कि अनूप सिंह जमात की नहीं, बल्कि अपनी राजनीति कर रहे हैं।

🔹 अनूप सिंह की पत्नी को टिकट मिलने पर तंज

ढुल्लू महतो ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हाशिये पर रह गए, जबकि अनूप सिंह ने अपनी पत्नी को टिकट दिलाने में सफलता पाई, जो पूरी तरह घरेलू महिला हैं। सांसद ने राज्य सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग की, ताकि “दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।”

🔹 धनबाद-बोकारो की राजनीति में मची हलचल

सांसद के इन बयानों से धनबाद से लेकर बोकारो तक की राजनीति में हलचल मच गई है। हालांकि यह टकराव नया नहीं है—2024 के लोकसभा चुनाव से ही दोनों नेताओं के बीच तनाव जारी है, लेकिन अब एक बार फिर यह विवाद चरम पर पहुंच गया है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि विधायक अनूप सिंह इन आरोपों पर क्या जवाब देते हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....