JAC ने 10वीं-12वीं परीक्षा 2026 के लिए आवेदन तिथियों की घोषणा की, 18 नवंबर से भर सकेंगे फॉर्म

KK Sagar
2 Min Read

🔹 झारखंड अधिविद्य परिषद् ने जारी की अधिसूचना

झारखंड अधिविद्य परिषद् (JAC) ने वार्षिक माध्यमिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षा 2026 के लिए आवेदन की तिथियों की घोषणा कर दी है। परिषद् की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, विद्यार्थी 18 नवंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

🔹 बिना विलंब शुल्क के आवेदन 5 दिसंबर तक

JAC की अधिसूचना के मुताबिक, बिना विलंब शुल्क के आवेदन 18 नवंबर से 5 दिसंबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों ने इस अवधि में आवेदन कर दिया है, वे अपनी फीस 8 दिसंबर 2025 तक जमा कर सकेंगे।

🔹 विलंब शुल्क के साथ आवेदन का अवसर 6 से 12 दिसंबर तक

जो विद्यार्थी किसी कारणवश निर्धारित समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे 6 दिसंबर से 12 दिसंबर 2025 तक विलंब शुल्क सहित आवेदन कर सकेंगे। इन आवेदनों की फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तय की गई है।

🔹 परिषद् ने की विद्यार्थियों से अपील

JAC ने सभी विद्यार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा या अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सके। परिषद् ने यह भी स्पष्ट किया है कि विलंब अवधि के बाद किसी भी परिस्थिति में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

🔹 समय पर आवेदन से मिलेगी परीक्षा में सुगमता

शिक्षा परिषद् के अनुसार, समय पर आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड जारी करने, परीक्षा केंद्र निर्धारण और रोल नंबर आवंटन की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....