फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से मिला 300 किलो RDX और AK-47, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने साजिश की पोल खोली

KK Sagar
2 Min Read

फरीदाबाद | TV9 हिंदी डिजिटल डेस्क — देश की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद में छापेमारी कर एक डॉक्टर के किराए के मकान से 300 किलो RDX, AK-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई आतंकी संगठन अंसार गजवात-उल-हिंद (AGH) से जुड़े नेटवर्क के खिलाफ चल रही जांच का हिस्सा बताई जा रही है।

🕵️‍♂️ कैसे हुआ खुलासा?

जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम को खुफिया जानकारी मिली थी कि फरीदाबाद में कुछ संदिग्ध लोग बड़ी आतंकी वारदात की तैयारी में हैं। इस सूचना के बाद हरियाणा पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई।
जांच में डॉक्टरों के एक गिरोह का खुलासा हुआ, जिन पर आतंकियों को मेडिकल सहायता और ठिकाना देने का आरोप है।


🔓 क्या मिला छापेमारी में?

लगभग 300 किलो विस्फोटक पदार्थ (RDX)

एक AK-47 राइफल और 84 जिंदा कारतूस

कई मोबाइल फोन, दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जिनकी जांच NIA और इंटेलिजेंस ब्यूरो कर रहे हैं


👥 कौन-कौन गिरफ्तार?

जांच एजेंसियों ने अब तक तीन डॉक्टरों की संलिप्तता पाई है—

  1. डॉ. आदिल अहमद राथर (अनंतनाग निवासी)
  2. डॉ. मुझम्मिल शकील (पुलवामा निवासी)
  3. तीसरा डॉक्टर फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

इनमें से दो आरोपियों को सहारनपुर और फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से AGH संगठन के तार जुड़े पाए गए हैं।


🚨 एजेंसियों की कार्रवाई

NIA और J&K पुलिस की संयुक्त टीम मामले की गहन जांच कर रही है।

बरामद RDX और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाया जा रहा है।

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह नेटवर्क देश के कई राज्यों में सक्रिय था।


⚠️ सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा

सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक 300 किलो RDX इतनी मात्रा होती है कि इससे बड़े पैमाने पर विनाशकारी विस्फोट किया जा सकता है।
AK-47 और कारतूसों की बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि आतंकी किसी बड़े हमले की तैयारी में थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....