डिजिटल डेस्क। कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा और बीजू जनता दल के नेता पिनाकी मिश्रा के हाल ही में हुए शादी समारोह को लेकर बंगाल की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नदिया जिले के करीमपुर रेगुलेटेड मार्केट ग्राउंड में आयोजित इस भव्य समारोह पर भारतीय जनता पार्टी की युवा शाखा, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
भाजयुमो नेता कृष्णु सिंह ने दावा किया है कि इस निजी कार्यक्रम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं, जिसके लिए सरकारी मशीनरी का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया गया। सिंह ने प्रशासन की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पहले धार्मिक समारोहों के लिए इस आयोजन स्थल के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी गई थी, तो एक निजी और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण विवाह समारोह के लिए इसे क्यों मंजूरी दी गई? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस समारोह के कारण बस सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
इस बीच समारोह में शामिल हुए तृणमूल विधायक रुकबानुर रहमान ने भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘घटिया राजनीति’ करार दिया। रहमान ने स्पष्ट किया कि महुआ मोइत्रा और उनके पति ने इस कार्यक्रम का पूरा खर्च स्वयं वहन किया है।
उन्होंने याद दिलाया कि महुआ और पिनाकी मिश्रा ने कुछ महीने पहले जर्मनी में कानूनी तौर पर शादी कर ली थी और यह समारोह केवल एक सामाजिक आयोजन था। लगभग छह हजार मेहमानों की उपस्थिति वाला यह समारोह अब राजनीतिक खींचतान का केंद्र बन गया है, जहां टीएमसी इसे निजी मामला बता रही है, वहीं भाजपा सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाकर टीएमसी पर निशाना साध रही है।

