AC और स्लीपर कोच से चोरी हुए नल
धनबाद रेल मंडल के वाशिंग पीट में खड़ी धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13331) से नल चोरी का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी SSE/C&W(IC)/धनबाद अभय कुमार मेहता द्वारा 12 नवंबर 2025 को सुबह 6:30 बजे दी गई। सूचना पर संयुक्त निरीक्षण करने पर पाया गया कि दो एसी और दो स्लीपर कोच से कुल 7 नल चोरी हो चुके हैं।
टास्क टीम का गठन और कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए रेसुब पोस्ट धनबाद के प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल टास्क टीम का गठन किया तथा मुखबिर खास की तैनाती की। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद यार्ड से दो युवकों — आकाश दास (22 वर्ष) और पिंटू कुमार (21 वर्ष) को चोरी किए गए दो नलों के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपी हनुमान बस्ती, बेकार बांध, थाना धनबाद के रहने वाले हैं।
कबाड़ी दुकान से मिली चोरी की संपत्ति
पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने उसी ट्रेन से सुबह 5 नल और चोरी कर नया बाजार स्थित कबाड़ी शाहबाज खान की दुकान में बेच दिए थे। उनके बयान के आधार पर टीम ने नया बाजार स्थित शाहबाज कबाड़ी दुकान पर छापेमारी की और वहां से 5 चोरी किए गए नल बरामद किए।
कबाड़ी समेत तीन गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान कबाड़ी दुकान के मालिक मोहम्मद शहबाज खान (25 वर्ष), पिता मोहम्मद शकील खान, निवासी इस्लामपुर पांडरपाला, थाना भूली ओपी, जिला धनबाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार कुल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे चोरी की पूरी संपत्ति बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹6,242/- बताई गई है।
रेलवे न्यायालय में पेश होंगे आरोपी
मामले में उप-निरीक्षक कुंदन कुमार के लिखित आवेदन पर रेसुब पोस्ट धनबाद कांड संख्या 33/25, दिनांक 12/11/25, U/S 3RP (UP) Act के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच का भार उप-निरीक्षक पालिक मिंज को सौंपा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों को 13 नवंबर 2025 को माननीय रेलवे न्यायालय, धनबाद में पेश किया जाएगा।
रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता से हुई त्वरित कार्रवाई
रेसुब टीम की तत्परता और समन्वय के कारण चोरी की गई रेलवे संपत्ति शीघ्र ही बरामद कर ली गई। रेलवे प्रशासन ने टीम की कार्रवाई की सराहना की है और स्टेशन परिसर में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

