Bihar: मतों की गिनती जारी, शुरुआती रुझानों में NDA आगे, जानिए किस पार्टी को कितनी बढ़त

Neelam
By Neelam
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरण में मतदान के के बाद नई सरकार चुनने के लिए कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। मतगणना के बाद यह तय हो जाएगा कि अगले पांच साल तक बिहार में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा।

रुझानों में बीजेपी आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की साइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जेडीयू 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आरजेडी 17 और कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।

कौन कितनी सीटों पर आगेः

PartyWonLeadingTotal
Bharatiya Janata Party – BJP02828
Janata Dal (United) – JD(U)02020
Rashtriya Janata Dal – RJD01717
Lok Janshakti Party (Ram Vilas) – LJPRV077
Indian National Congress – INC033
Communist Party of India (Marxist-Leninist) (Liberation) – CPI(ML)(L)011
The Plurals Party – TPLRSP011
Hindustani Awam Morcha (Secular) – HAMS011
Total07878

Share This Article