Bihar: रोहिणी के अपमान पर भड़के भाई तेज प्रताप, बोले- अब चलेगा कृष्ण का सुदर्शन

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्च्रीय जनता दल को मिली करारी हार के बाद लालू यादव फैमिली में बड़ी कलह सामने आई है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने 15 नवंबरको सोशल मीडिया पर एक विस्फोटक पोस्ट के जरिए राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने का ऐलान किया। रोहिणी ने तेजस्वी यादव, संजय यादव और रमीज पर कई आरोप भी लगाए। रोहिणी आचार्य के अपमान की खबर सामने आते ही तेज प्रताप यादव आगबबूला हो गए हैं।

बहन के अपमान पर सख्त हुए तेज प्रताप

परिवारिक तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने अपनी बहन रोहिणी आचार्य के अपमान पर बेहद सख्त भाषा का इस्तेमाल किया है। रोहिणी आचार्य के समर्थन में आए उनके भाई तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि ‘हमारी बहन का जो अपमान करेगा, उस पर कृष्ण का सुदर्शन चक्र चलेगा।’

बहन के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर साफ चेतावनी दी कि वह बहन के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। तेज प्रताप यादव ने अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के इंस्टाग्राम पेज पर लिखा कि कल की घटना ने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है। मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया…लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है। सुन लो जयचंदो- परिवार पर वार करोगे तो बिहार की जनता तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी।

संजय यादव और रमीज पर लगाया गंभीर आरोप

इससे पहले रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की थीं। उन्होंने लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं।

सवाल करने पर चप्पल उठाने का आरोप

वहीं, पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी आचार्य को पत्रकारों के सवाल पर कहा कि मेरा अब कोई परिवार नहीं है। जाइए तेजस्वी, संजय और रमीज से पूछिए, उन्हीं ने मुझे परिवार से निकाला। उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि इन लोगों से सवाल करने पर चप्पल उठाकर भी मारा जाएगा।

Share This Article