गुमला: दो सगी नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के गुमला जिले में दो नाबालिग सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गुमला के भरनो थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात यह हृदयविदारक घटना घटी। जानकारी के अनुसार, पीड़िताएं सिसई थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली हैं। वे दोनों सिसई थाना क्षेत्र में आयोजित एक जतरा देखने आई थी।

ऐसे दिया गया वारदात को अंजाम
जतरा देखने के बाद जब शाम हो गई, तो दोनों बहनें पैदल ही अपने रिश्तेदार के घर लौट रही थी। इसी दौरान पीछे से एक स्कूटी सवार युवक आया। उसने दोनों बहनों को उनके गांव तक छोड़ देने की बात कहकर अपनी स्कूटी पर बैठा लिया।अंधेरा होने पर, आरोपी उन्हें आताकोरा गांव स्थित पतरा के पास एक सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने स्कूटी रोककर अपने कुछ दोस्तों को बुला लिया। इसके बाद 5 से 6 युवकों ने मिलकर दोनों नाबालिग बहनों के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
दुष्कर्म के बाद किसी तरह दोनों बहनें अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी। अगले दिन पीड़िताओं की मां ने भरनो थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक गुमला ने तत्काल एक विशेष जांच टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने तेजी से छापेमारी करते हुए बीते रविवार की रात तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

विश्वास उरांव (19), निवासी आताकोरा गांव, भरनो, बीरबल उरांव (21), निवासी डाडकेशा सरना टोली, प्रकाश उरांव (19), निवासी डाडकेशा अम्बा टोली। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को सोमवार को गुमला जेल भेज दिया गया है।

बाकी आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार इस घटना में कुल 5 से 6 युवक शामिल थे। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, पुलिस बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, एसआई अभिनंदन कुमार, अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Share This Article