बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुनार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही नई सरकार के गठन की शुरूआत हो गई है। बिहार में चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही तय हो गया था कि नीतीश ही एनडीए सरकार का नेतृत्व करेंगे। यानी बिहार का अगले सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। हालांकि, अब उप-मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर “खेल” शुरू होता दिख रहा है।

फिर दो डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा
2025 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन सरकार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी JDU का कद बढ़ना तय माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के साथ-साथ 18 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। वहीं, एक बार फिर से दो डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है, लेकिन दोनों बीजेपी की जगह एक डिप्टी CM पद पर एलजेपी(आर) भी दावेदारी कर रही है।
भाजपा अपने डिप्टी CM को बदल सकती है
पिछली सरकार में भाजपा कोटे से 19 मंत्री हैं। इसमें बड़े पैमाने पर बदलाव की सूचना है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को रिप्लेस किया जा सकता है। साथ ही सम्राट चौधरी को भी बदला जा सकता है, लेकिन वह अभी भी डिप्टी सीएम की रेस में हैं। इसके अलावा मंगल पांडेय और रजनीश कुमार में से किसी एक के डिप्टी सीएम बनने की चर्चा है।
महिला डिप्टी सीएम को लेकर चर्चा
वहीं, इस पद के लिए बार सिर्फ़ जाति का संतुलन ही नहीं, बल्कि जेंडर (लिंग) का भी तड़का लग रहा है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों पर महिला वर्ग का आशीर्वाद रहा है। ऐसे में इस बार महिला कार्ड खेले जाने की बात भी सामने आ रही है। केंद्र भाजपा के सूत्रों की माने तो महिला को लेकर इस बात को लेकर मंथन हो रहा है कि इस बार महिला कार्ड से या तो सवर्ण या पिछड़ा/ अतिपिछड़ा दोनों की कार्ड खेला जाए। यानि एक टिकट पर दो खेला।
महिला में कौन बन सकती है डिप्टी सीएम ?
सवर्ण और महिला दोनों को एक साथ साधने के लिए श्रेयसी सिंह का नाम ज़ोरों पर है। श्रेयसी न केवल एक फायरब्रांड नेता हैं। वहीं दूसरी तरफ पिछड़ा और महिला कार्ड को ध्यान में रख कर जिस महिला विधायक पर पार्टी दाव खेल सकती है, उस विधायक का नाम रमा निषाद है।

