धनबाद। नगर आयुक्त की अध्यक्षता में 18 नवंबर 2025 को धनबाद नगर निगम क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नागरिक सुविधा (सिटीजन फैसिलिटी), सड़क परिवहन, 14वीं एवं 15वीं वित्त आयोग तथा अमृत 2.0 योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। बैठक में अपर नगर आयुक्त, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता मौजूद रहे।
मुख्य निर्देश इस प्रकार रहे—
- निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने का आदेश
नगर आयुक्त ने विभिन्न मदों में क्रियान्वत योजनाओं को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन मदों में कार्य समय पर पूरा नहीं होता है, वहां विपत्र से समय अवधि कम करने के निर्देश दिए है।
- आवंटित कार्य तीन दिनों में प्रारंभ करने का निर्देश
जिन संवेदकों को कार्य आवंटित किया गया है, उन्हें तीन दिनों के भीतर काम शुरू करने का आदेश दिया गया। सभी संबंधित कनिष्ठ अभियंताओं को निगरानी के निर्देश दिए गए।
- एकरारनामा (Agreement) नहीं करने वाले संवेदक होंगे बाहर
कई संवेदक अभी तक एकरारनामा नहीं कर रहे हैं। ऐसे मामलों में उनके आवेदन रद्द करने और अन्य योग्य संवेदकों को काम देने का निर्देश दिया गया।
साथ ही L–1 निविदाकार द्वारा समय पर एकरारनामा नहीं करने की स्थिति में उनकी जमानत राशि जब्त कर डिबार करने का आदेश भी दिया गया।
- चार संवेदकों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई का आदेश
नंद कुमार, बाबूडिह विष्णुपुर, बी0पोलीटेक्निक के संवेदक, राम प्रकाश सिंह, आदर्श नगर, शिमलाबहाल एवं परी एंटरप्राइजेज, प्रो० अमित कुमार पर भी नियमावली के तहत कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया।
इन संवेदकों की 2% earnest money राशि जब्त करते हुए नाम को काली सूची में डालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
कड़क रुख में निगम प्रशासन
बैठक में नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम की योजनाओं में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय पर काम नहीं करने वाले संवेदक सीधे कार्रवाई की जद में आएंगे और जरूरत पड़ने पर ब्लैकलिस्ट भी किए जाएंगे।
धनबाद नगर निगम अब समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए सख्ती के मूड में है।

