तेज रफ्तार ने एक बार फिर सड़क पर कोहराम मचाया है। बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में कुल 45 यात्री थे सवार
बताया गया कि सभी यात्री मधुबनी जिले के रहने वाले हैं और अयोध्या दर्शन के बाद सिमरिया धाम जाने के लिए निकले थे। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। तभी बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खायी में गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
अचानक झपकी के बाद अनियंत्रित हुई बस
दरअसल, बरहपुर बाइपास के पास पहुंचते ही बस चालक को अचानक झपकी आ गई, जिसके बाद वाहन नियंत्रण खो बैठा और खाई में जा गिरा। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत राहत-कार्य में जुट गए और मोकामा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और बस को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

