Bihar: बिहार में डिप्टी सीएम पोस्ट को लेकर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी, बोले-मैं और कितना लालची…

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। 243 में से 202 सीटें एनडीए के खाते में आईं। जबकि महागठबंधन सिर्फ 35 सीटें ही हासिल कर पाया। इस जीत में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अहम भूमिका निभाई है। अब बिहार में सरकार गठन के बाद एनडीए के साथी रहे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बात की।

29 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की। बिहार चुनाव के अच्छे नतीजों को देखते हुए कयास लग रहे थे कि चिराग एनडीए से किसी बड़े पद की डिमांड रखेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया।

डिप्टी सीएम की पोस्ट को लेकर चिराग ने तोड़ी चुप्पी

शपथ ग्रहण से पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को लेकर तमाम अटकलें चल थीं। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि डिप्टी सीएम की पोस्ट चिराग की पार्टी के खाते में आ सकती है। अब इस पर चिराग ने चुप्पी तोड़ दी है। चिराग ने डिप्टी सीएम पद को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा- चिराग पासवान और कितना लालची हो सकता है? अगर डिप्टी सीएम पोस्ट की मांग मैं करता तो यह लालच की बात होती।

चिराग ने संघर्ष के दिनों को किया याद

चिराग पासवान ने कहा, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने कई चीज़ें देखी और कैसे मेरे पिता के संघर्षों के दौर से गुजरना पड़ा? 2009 में मेरे नेता ख़ुद चुनाव हार गए थे और सदन से संसद तक हमारे कोई नेता नहीं थे, हमने फिर लोकसभा चुनाव में 100 परसेंट स्ट्राइक रेट दिखाया, 2020 में मैंने अकेले चुनाव लड़ा और हार का सामना करना पारा, हमने विपरीत परिस्थितियों में भी अकेले चुनाव लड़ा और हमारे पिता का स्वाथ्य ठीक नहीं था। हम ख़ुद पटना आए भी नहीं थे, पहले चरण का नामांकन चल रहा है, हर परिस्थिति में हमने अकेले चुनाव लड़ा, कई लोगों ने मेरा मजाक बनाया था लेकिन में खुश था।

अकेले सांसद की पार्टी पर पीएम मोदी ने भरोसा जताया

चिराग ने आगे कहा- 2024 चुनाव के दौरान अकेले सांसद की पार्टी थी मेरी, जिसे 2021 में तोड़ दिया गया था। मुझे घर-परिवार से भी निकाल दिया गया था। उस अकेले सांसद पर पीएम मोदी ने भरोसा जताया और बिहार में 5 सीटें लड़ने को दीं। ये विश्वास मेरे लिए बड़ी बात है। उन्होंने कहा, मैं लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के भरोसे पर खरा उतरा।

मुझे जो मिला वह मेरे पिता का आशीर्वाद-चिराग

एलजेपी नेता ने कहा, अब मेरे जीरो विधायक वाली पार्टी को विधानसभा चुनाव 29 सीटें लड़ने को मिलीं, जिसमें 19 सीटों पर कब्जा जमाया। इसमें 2 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवा दी जाती है, अब इसके बाद भी गठबंधन में मैं कुछ मांगू तो मुझसे बड़ा लालची कोई नहीं होगा। मुझे जो मिला है, मैं मानता हूं वह मेरे पिता का आशीर्वाद है।

Share This Article