Bihar: नहीं रूकेगा जन सुराज का अभियान, पीके ने तय की लोगों से मिलने की फीस, दान कर दी अपनी सारी संपत्ति

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में करारी हार के बाद प्रशांत किशोर ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। मौन रखने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने न सिर्फ सरकार पर वोट खरीदने का गंभीर आरोप लगाया, बल्कि अपनी संपत्ति को लेकर भी बड़ा ऐलान कर दिया। प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि वे दिल्ली में अपने परिवार के लिए एक घर छोड़कर 20 साल की कमाई से जमा की गई अपनी पूरी चल-अचल संपत्ति जन सुराज पार्टी को दान कर देंगे।

हमलोग पीछे हटने वाले नहीं हैं-पीके

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में एक दिन का मौन व्रत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर नेकहा कि जन सुराज चुनाव नहीं हारा है। जन सुराज की सोच को कुचलने का प्रयास किया गया है। हमलोगों के मनोबल को तोड़ने का प्रयास किया गया है। प्रयास है कि जन सुराज के लोग हतोत्साहित होकर छोड़कर भाग जाएं लेकिन हमलोग पीछे हटने वाले नहीं हैं।

20 वर्षों में अर्जित संपत्ति पार्टी को करेंगे दान

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनसुराज अभियान पैसों की कमी से कभी नहीं रुकेगा। आने वाले 5 साल तक मेरी जितनी भी आमदनी होगी उसका कम से कम 90 प्रतिशत इस अभियान के लिए दान करूंगा। यही नहीं, प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में अर्जित मेरी सारी चल-अचल संपत्ति दिल्ली में अपने परिवार के लिए एक घर को छोड़कर जनसुराज के लिए डोनेट की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि बिहार की गरीब जनता की आशा को आर्थिक बाधाएं नहीं रोक पाएंगी। पैसे की वजह से यह आंदोलन रुकने नहीं दूंगा। चाहे इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े।

1,000 रुपये चंदा देने की अपील

जनसुराज नेता ने बिहार की जनता और अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं से भी संकल्प लेने की अपील की। उनका कहना था कि अगर वे अपनी आमदनी का 90 प्रतिशत दान कर सकते हैं तो जनता से 10% भी नहीं मांगा जा रहा। उन्होंने कहा, जनसुराज से जुड़े हर व्यक्ति, बिहार से प्यार करने वाला हर व्यक्ति- चाहे किसी दल का हो, किसी विचार का हो- राज्य के सुधार के लिए कम से कम 1,000 रुपये का योगदान करे। अगर बहुत गरीब हैं तो समाज से चंदा करके दीजिए। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि बिहार के 13 करोड़ लोगों में से सिर्फ 1 करोड़ लोगों ने भी 1,000 रुपये दान दिया तो अगले 5 वर्षों तक जनसुराज अभियान को कोई रोक नहीं पाएगा।उन्होंने कहा, ‘मैं किसी ऐसे व्यक्ति से नहीं मिलूंगा जो पार्टी को 1,000 रुपये का चंदा नहीं देगा।

Share This Article