Bihar: पदभार लेते ही पत्रकारों पर भड़के पंचायती राज विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश, बोले- टाइम बर्बाद मत कीजिए

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार की राजनीति में नए-नए मंत्री बने दीपक प्रकाश खासे चर्चा में हैं। बिना चुनाव लड़े मंत्री पद पाने की वजह से दीपक प्रकाश पहले ही सुर्खियों में हैं। अब शपथ ग्रहण के बाद अपने विभाग का कार्यभार संभालने के पहले ही दिन, उनकी मीडियाकर्मियों के साथ तीखी बहस हो गई।

मीडिया कर्मियो को चैंबर से बाहर किया

शपथ ग्रहण के बाद विभाग का कार्यभार संभाल ही दीपक प्रकाश की मीडिया के साथ तनातनी देखने को मिली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (आरएलएम) अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश जब विभाग पहुंचे, तो स्वागत के बाद पत्रकार उनसे सवाल पूछने लगे। इसी दौरान दीपक प्रकाश का तेवर अचानक बदल गया। उन्होंने मीडिया कर्मियों से कहा, “अब आप लोग चैंबर से बाहर जाइए… मेरा टाइम बर्बाद मत कीजिए।”

‘पापा से पूछिए’ बयान ने बढ़ाया था सियासी पारा

इससे पहले भी राजनीति में नए-नए आए दीपक प्रकाश के एक बयान ने खलबनी मचा दी ती। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपने बयान “मैं मंत्री क्यों बना, पापा से पूछिए” से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी। उस बयान पर विपक्ष और सोशल मीडिया ने खूब तंज कसा था। 

कहीं चुनौती ना बन जाए विभाग की जिम्मेदारी

पंचायती राज विभाग जैसे बड़े विभाग की कमान संभालने वाले दीपक प्रकाश के लिए यह शुरुआती विवाद चुनौती बन सकता है। आने वाले दिनों में उनका कामकाज और जनता से जुड़ाव ही तय करेगा कि उनका कार्यकाल कैसा रहेगा।

Share This Article