डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर:सरायकेला के राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लौह अयस्क से लदे एक अनियंत्रित हाईवा के ई-रिक्शा पर पलट जाने से चाईबासा के संजय राम और उनकी माँ की मौके पर ही मौत हो गई।
रुंगटा प्लांट के गेट नंबर 5 के पास हुई इस दुर्घटना में मृतक संजय राम की पत्नी और ई-रिक्शा चालक जसमीत सुरीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है। रिक्शे में सवार कुल पांच लोगों में से एक व्यक्ति का अभी भी पता नहीं चल पाया है, जिसकी तलाश जारी है।
तेज रफ्तार डम्पर रुंगटा माइंस से लौह अयस्क लेकर प्लांट जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक परिवार दीपासई में पूजा के लिए जा रहा था। घटना के तुरंत बाद चाईबासा-हाता मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों की कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आयरन ओर को हटाने का कार्य शुरू किया और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि डम्पर चालक की लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बनी।

