डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : मानगो क्षेत्र में साकची-मानगो रोड स्थित स्वर्णरेखा नदी पर उच्चस्तरीय सेतु और फ़्लाईओवर के आजाद बस्ती डाउन रैंप निर्माण कार्य के चलते शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासन ने अगले एक महीने यानी 25 नवंबर 2025 से 24 दिसंबर 2025 तक के लिए नए रूट प्रभावी किए हैं। यातायात डीएसपी के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान जाम से बचने के लिए ये परिवर्तन आवश्यक हैं।
मुख्य रूप से इन नियमों का रखें ध्यान
- बड़े मालवाहक वाहन: मानगो चौक और पारडीह चौक के बीच बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। पारडीह से आने वाले बड़े वाहन डिमना चौक के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।
- सुबह का पीक आवर (6:00 AM – 8:00 AM): इस समय केवल पारडीह रोड स्थित बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर आने वाली स्कूल बसों और वैन को ही अनुमति होगी। मानगो चौक से हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- दिन/रात (8:00 AM – 6:00 AM तक): मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर की ओर वाहनों का आवागमन सामान्य रहेगा, लेकिन बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर आना पूरी तरह बंद रहेगा।
- छोटे वाहन वैकल्पिक रूट (6:00 AM – 8:00 AM): पारडीह चौक से आने वाले छोटे वाहन सहारा सिटी रोड संख्या-15 से होते हुए मानगो ब्रिज जा सकेंगे।
- छोटे वाहन वैकल्पिक रूट (8:00 AM – 6:00 AM तक): छोटे वाहन सहारा सिटी रोड संख्या-15 – चेपा पुल – ओल्ड पुरुलिया रोड के रास्ते मानगो ब्रिज पहुंच सकेंगे।
ज़िला उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देश पर लागू इस आदेश के साथ, निर्माण स्थल पर पर्याप्त सेफ्टी बोर्ड और ट्रैफिक प्लान की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

