धनबाद | ऑपरेशन “यात्री सुरक्षा” के तहत रेलवे सुरक्षा बल की अपराध आसूचना शाखा (CIB) धनबाद ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो चोरी के मोबाइल के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया।
गश्त के दौरान मिला संदिग्ध
बता दे कि निरक्षक प्रभारी के नेतृत्व में CIB/DHN के अधिकारी व स्टाफ धनबाद स्टेशन पर गश्त एवं आपराधिक निगरानी कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर गाड़ी संख्या 13546 (गया–आसनसोल मेमो एक्सप्रेस) के 11:10 बजे आगमन के उपरांत एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में तेजी से उतरकर पश्चिम दिशा की ओर भागते हुए देखा गया।
व्यक्ति ने स्वीकार किया अपराध
संदेह होने पर टीम के जवानों ने तुरंत घेराबंदी कर उसे प्लेटफॉर्म संख्या 01 के पश्चिम छोर स्थित पानी वाले नल के पास पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त अंकित लोहार पश्चिम बंगाल का अंडाल निवासी है
बरामद सामान
1️⃣ एक अदद पुराना एवन प्लस कंपनी का काले रंग का मोबाइल
2️⃣ एक नोकिया कीपैड काले रंग का मोबाइल

