धनबाद स्टेशन पर RPF की बड़ी कार्रवाई — प्लेटफॉर्म से 6 बोतल प्रतिबंधित अंग्रेज़ी शराब बरामद

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद | वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल की पोस्ट स्तरीय टास्क टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। प्लेटफॉर्म पर लावारिस अवस्था में मिले बैग की तलाशी के दौरान प्रतिबंधित विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया गया।

हालांकि बैग लावारिस अवस्था में बरामद किया गया था इसके स्वामित्व का पता नहीं चल सका है।

घटना दिनांक 24/11/25 की है। प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टास्क टीम धनबाद स्टेशन पर गश्त और संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी कर रही थी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 08 के कालका छोर पर लाल रंग का पिट्ठू बैग लावारिस व संदिग्ध अवस्था में पाया गया। सुरक्षा टीम ने बैग को चेक किया तो उसमें ICONiQ WHITE ELITE INTERNATIONAL GRAIN WHISKY के कुल 06 अदद बोतलें पाई गईं।

बैग खोलने पर प्रत्येक बोतल की मात्रा 750 मिली पाई गई, जिसकी कुल मात्रा 4.500 लीटर हुई। पूरी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल द्वारा नियमानुसार समय करीब 08:20 बजे की गई, जिसके बाद जब्त शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु उत्पाद विभाग धनबाद को सुपुर्द कर दिया गया।

🔹 जब्त सामान का विवरण

कुल बोतलें — 06 अदद ICONiQ WHITE ELITE INTERNATIONAL GRAIN WHISKY

प्रति बोतल मात्रा — 750 मिली

कुल मात्रा — 4.500 लीटर

प्रति बोतल कीमत — ₹700

कुल मूल्य — ₹4,200

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....