Bihar: बिहार में ट्रक और ऑटो में भीषण टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौत

Neelam
By Neelam
1 Min Read

बिहार के शेखपुरा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए। ये घटना चेवाड़ा थाना क्षेत्र के मनियांडा मुख्य मार्ग की है।

सीएनजी ऑटो और ट्रक की भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल से 9 घायलों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें में कई की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान का प्रयास चल रहा है और दूसरी तरफ घायलों को बचाने में डॉक्टर लगे हुए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऑटो सवार लोग किसी काम से पास के गांव की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर ऑटो को कुचल दिया। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और घायलों को बाहर निकाला।

Share This Article