डिजिटल डेस्क। कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में उत्तर बंगाल में ‘महाकाल मंदिर’ के निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि माटीगाड़ा के लक्ष्मी टाउनशिप में कुल 25.15 एकड़ ज़मीन पर यह मंदिर और इसके आस-पास एक बड़ा पर्यटन केंद्र विकसित किया जाएगा। इसमें से 17.41 एकड़ ज़मीन पर्यटन विभाग को हस्तांतरित की जाएगी।
उत्तर बंगाल को एशियन हाईवे दो से जोड़कर पर्यटन और व्यापार के केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी क्रम में, डाबग्राम मौजा में 10 एकड़ ज़मीन पर एक कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।
रोजगार को बढ़ावा देने के लिए, कैबिनेट ने राज्य में 10 नए औद्योगिक पार्क बनाने की भी मंजूरी दी है। इनमें कल्याणी (नदिया), हावड़ा, बिष्णुपुर, फलता समेत आठ और कूचबिहार में दो नए पार्क शामिल हैं। औद्योगिकीकरण को गति देने के लिए औद्योगिक विकास निगम को उलुबेरिया, बिष्णुपुर, फलता, कल्याणी, कूचबिहार में भूमि आवंटित करने की भी स्वीकृति दी गई है।
इसके अलावा ‘पथश्री योजना’ के तहत राज्य के ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में लगभग 20,030 किमी नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी गई है। वहीं, ‘बांग्लार बाड़ी’ परियोजना के दूसरे चरण के तहत 16,36,522 लाभार्थियों को पहली किस्त का आवंटन 15 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

