पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग ने दे दिया है। राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर की जगह 39 हार्डिंग रोड आवास आवंटित किया गया है। जब से 10 सर्कुलर रोड आवास खाली करने का निर्देश दिया गया है, तब से पटना के दानापुर में बन रहा लालू प्रसाद यादव का नया भव्य बंगला चर्चा में है। चर्चा भी है कि लालू परिवार दानापुर के महुआबाग में बन रहे आलीशान बंगले में जल्द शिफ्ट हो सकता है।

पिछले डेढ़ साल से लगातार निर्माण कार्य जारी
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बंगला फुलवारी शरीफ से सटे महुआ बाग में पिछले कई वर्षों से बन रहा है। पिछले डेढ़ साल से लगातार निर्माण कार्य जारी है। फिलहाल इंटीरियर और अंतिम फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त है कि बंगले के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति या मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं है।
दानापुर के महुआबाग में आलीशान बंगला
दानापुर के महुआबाग इलाके में बन रहे इस आलीशान बंगले बंगले का भी वीडियो सामने आया है। जो तस्वीर सामने आई है उसमें दिख रहा है कि प्लास्टर का काम बाकी है। हालांकि डिजाइन निकलकर आ गया है। माना जा रहा है कि फिनिशिंग करने में डेढ़ से दो महीने का वक्त लग सकता है।
बंगले का आर्किटेक्चर और डिजाइन भव्य
लालू यादव का यह नया घर किसी आधुनिक हवेली से कम नहीं दिखता। ऊंची और मजबूत 10 से 15 फीट की चारदीवारी पूरे परिसर को घेरती है, जिससे सुरक्षा और गोपनीयता दोनों सुनिश्चित होती है। बंगले का आर्किटेक्चर और डिजाइन देखने वालों का ध्यान तुरंत खींच लेता है, और यही वजह है कि इलाके में इसकी चर्चा लगातार हो रही है।
8 बड़े बेडरूम के साथ ये खूबियां
इस बंगले का पूरा कॉम्प्लेक्स खुला, सुरक्षित और मॉडर्न सुविधाओं से लैस है। बंगले में 8 बड़े बेडरूम, एक बड़ा ड्राइंग हॉल, एक गेस्ट रूम, एक प्रार्थना कक्ष, एक फैमिली लाउंज और अलग स्टाफ क्वार्टर हैं। बिल्डिंग के चारों ओर एक बड़ा ग्रीन ज़ोन और एक सुंदर गार्डन भी बनाया जा रहा है। पार्किंग की सुविधा भी दी गई है।
राबड़ी देवी को सरकारी बंगला खाली करने का आदेश
माना जा रहा है कि 10 सर्कुलर रोड पर सरकारी बंगला खाली करने के आदेश के बाद लालू यादव 39 हार्डिंग रोड पर दूसरे सरकारी घर में जाने के बजाय इस प्राइवेट घर में जा सकते हैं।

