बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुन लिया गया। डॉ. प्रेम कुमार सर्वसम्मति से स्पीकर चुने गए हैं। प्रेम कुमार के स्पीकर बनते ही सदन में मौजूद विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाये। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मिलकर उन्हें अध्यक्ष के आसन तक लाए। इस मौके पर नीतीश कुमार ने प्रेम कुमार को अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।

सीएम नीतीश ने प्रेम कुमार को दी बधाई
नीतीश कुमार ने कहा, बहुत खुशी की बात है कि आज प्रेम कुमार जी को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। मैं पूरे सदन की ओर से उनका अभिनंदन करता हूं। मैं सभी दल के नेताओं और सदस्यों को अध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन में सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को भी बधाई देता हूं। डॉ. प्रेम कुमार जी मंत्री के रूप में अच्छा काम करते रहे हैं। उनका अनुभव लंबा है।
सदन के सदस्यों से नीतीश की खास अपील
यही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन के सदस्यों से कहा, मैं तो अनुरोध करूंगा कि खड़ा होकर इनको प्रणाम कर दीजिए। इसके बाद प्रेम कुमार को सबने प्रणाम किया। प्रेम कुमार ने भी हाथ जोड़ा।
आज इन 5 विधायकों ने ली शपथ
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 7 विधायकों को छोड़ बाकी सभी विधायकों ने शपथ ले लिया था। ऐसे में आज 5 विधायकों ने शपथ ग्रहण किया। उन पांच विधायकों में मदन सहनी, विनय बिहारी, जीवेश मिश्रा, केदार नाथ सिंह और डॉ. सुनील कुमार शामिल हैं। जबकि 2 ऐसे विधायक हैं जो आज भी गैरहाजिर रहे। उन विधायकों में कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय और मोकामा के अनंत सिंह शामिल हैं।

