उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने आज दुर्गापुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव और राज्य के अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा का पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में स्वागत समारोह सम्पन्न हुआ। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा बुधवार को आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के शताब्दी स्थापना सप्ताह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का आयोजन पेनमैन ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
एक सदी की ऐतिहासिक यात्रा — “रॉयल स्कूल ऑफ माइंस मॉडल” से आधुनिक तकनीकी संस्थान तक
आईआईटी (आईएसएम) अपनी स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। 1926 में रॉयल स्कूल ऑफ माइंस, लंदन के मॉडल पर “इंडियन स्कूल ऑफ माइंस एंड एप्लाइड जियोलॉजी” के रूप में गठन से शुरू हुई यह यात्रा आज खनन शिक्षा से आगे बढ़कर इंजीनियरिंग, भू-विज्ञान, ऊर्जा, कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, पर्यावरण विज्ञान और उभरती तकनीकों में देश के विकास का बड़ा केंद्र बन चुकी है।
शताब्दी स्थापना सप्ताह — तकनीक, नवाचार और परंपरा का भव्य संगम
शताब्दी स्थापना सप्ताह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा। इसके बाद “विकसित भारत @ 2047” विषय पर अमृतकाल विमर्श आयोजित किया जाएगा, जो आने वाले दशकों की तकनीकी और सामाजिक दिशा पर केंद्रित होगा।
समारोह का प्रमुख आकर्षण ज्ञान-विज्ञान प्रांगण का उद्घाटन होगा, जिसमें
🔹 3D मेटावर्स माइनिंग
🔹 अत्याधुनिक सिस्मोलॉजी सिस्टम
🔹 एआई आधारित डिजिटल ट्विन डैशबोर्ड
🔹 रोबोटिक्स
🔹 स्वच्छ ऊर्जा तकनीकें
का लाइव प्रदर्शन शामिल रहेगा।
पूरे सप्ताह राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सत्र आयोजित होंगे, जिनका फोकस होगा —
- महत्वपूर्ण खनिज संसाधन
- सतत ऊर्जा संक्रमण
- भारतीय ज्ञान परंपरा
- महिला नेतृत्व वाले नवाचार
- माइनिंग 4.0
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
- फ्रंटियर जियोसाइंसेस
- पर्यावरण संरक्षण
स्कूल छात्रों के लिए रोबोटिक्स, नवाचार प्रतियोगिताएँ, कार्यशालाएँ और विज्ञान प्रदर्शनी भी आयोजित होंगी। एसपीआईसी मैके, लोक कलाकारों और छात्र कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ कार्यक्रम को और जीवंत बनाएंगी।
पूर्व छात्रों का सम्मेलन और विरासत प्रदर्शनी
सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाला Alumni Conclave संस्थान की 100 वर्ष की यात्रा और भविष्य की रणनीति पर केंद्रित होगा।
इसके साथ ही विरासत प्रदर्शनी और आर्काइव वॉक में आगंतुकों को संस्थान के ऐतिहासिक विकास की प्रमुख झलक मिल सकेगी।
9 दिसंबर को भव्य समापन — स्थापना दिवस संबोधन और ड्रोन शो
शताब्दी स्थापना सप्ताह का समापन 9 दिसंबर को 100वें स्थापना दिवस समारोह के साथ होगा। मुख्य अतिथि के रूप में अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी प्रतिष्ठित स्थापना दिवस संबोधन देंगे। कार्यक्रम के दौरान
- शताब्दी विशेष घोषणाएँ
- पुरस्कार वितरण
- भव्य ड्रोन शो
आयोजित किया जाएगा, जो आईआईटी (आईएसएम) की नई सदी की शुरुआत का प्रतीक होगा।

