Bihar: नरेंद्र नारायण यादव होंगे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, सीएम नीतीश के हैं करीबी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बीजेपी विधायक प्रेम कुमार को 2 दिसंबर को बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। वह निर्विरोध विधानसभा का स्पीकर चुने गए। वहीं, अब डिप्टी स्पीकर भी निर्विरोध चुने जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है। इसलिए उनका निर्वाचन तय है।

बिहार विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का चयन करीब-करीब हो ही गया है। सीएम नीतीश कुमार के करीबी नेता नरेंद्र नारायण यादव का डिप्टी स्पीकर बनना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि, नरेंद्र नारायण यादव का ही केवल नामांकन इस पद के लिए हुआ है। आज नामांकन की अंतिम तिथि तक केवल नरेंद्र नारायण यादव का एकमात्र नामांकन हुआ है। इस लिहाजा के उनका बिहार विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनना तय है। 4 दिसंबर को इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा।

आलमनगर से लगातार 8वीं बार जीत दर्ज की

नरेंद्र नारायण यादव ने मधेपुरा जिले की आलमनगर विधानसभा सीट चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उन्होंने वीआईपी के उम्मीदवार नवीन कुमार को हराया था। जदयू प्रत्याशी ने वीआईपी के उम्मीदवार को करीब 55 हजार वोटों से मात दी है। नरेंद्र नारायण यादव ने आलमनगर से लगातार 8वीं बार जीत दर्ज की है। वहीं, नरेंद्र नारायण यादव को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है।

सीएम नीतीश के हैं करीबी

राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे करीबी और विश्वसनीय नेताओं में नरेंद्र नारायण यादव भी शुमार किए जाते रहे हैं। नरेंद्र नारायण यादव 1995 में पहली बार विधायक बने। नरेंद्र नारायण यादव बिहार के वरिष्ठ नेता हैं और वे जनता दल (यूनाइटेड) से जुड़े हैं। वे 1995 से आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से लगातार विधायक रहे हैं। इसके अलावा वे बिहार सरकार में कानून और लघु जल संसाधन मंत्री भी रह चुके हैं। फरवरी 2024 में वे बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष बने। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के बाद, 24 नवंबर 2025 को नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा का प्रोटम स्पीकर नियुक्त किया गया। प्रोटम स्पीकर के रूप में इन्होंने विधायकों को शपथ दिलाई और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी अपने संरक्षण में कराया।

Share This Article