रामगढ़: गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–cum–उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी चुनावों को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों की समीक्षा करना था।
🔹 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का विभाजन
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग और मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग, झारखंड रांची के निर्देशानुसार रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन के तहत उन मतदान केंद्रों को विभाजित किया जाएगा, जहां 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं। ऐसे बूथों को विभाजित कर एक अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया जाएगा ताकि मतदाताओं को मतदान में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
🔹 राजनीतिक दलों के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
बैठक के दौरान रेशनलाइजेशन ऑफ पोलिंग स्टेशन से जुड़े विभिन्न तकनीकी और व्यवस्थागत बिंदुओं पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए। सभी दलों को किसी भी प्रकार की आपत्ति या सुझाव समय पर उपलब्ध कराने को कहा गया।
🔹 मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम पर भी समीक्षा
बैठक में आगामी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे बूथ स्तर के कार्यों में योगदान सुनिश्चित करें तथा पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन, हटाने आदि के संबंध में जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाएं।
🔹 कई अधिकारी और दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–cum–अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी–cum–भूमि सुधार उप समाहर्ता सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

