भारत दौरे पर आए पुतिन को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में छपी गीता : बोले: “गीता की शिक्षाएं दुनिया को देती हैं प्रेरणा”

KK Sagar
2 Min Read

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी और विशेष प्रोटोकॉल के साथ स्वागत किया। पुतिन के आगमन पर पीएम मोदी स्वयं पालम एयरपोर्ट पहुंचे और प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उन्हें रिसीव किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही कार में साथ बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।

पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक डिनर का आयोजन किया गया। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में छपी श्रीमद् भगवद्गीता उपहारस्वरूप भेंट की। मोदी ने कहा कि गीता की शिक्षाएं दुनिया भर में प्रेरणा देने वाली हैं और मानवता के लिए मार्गदर्शन का स्रोत हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर भी लिखा —

“राष्ट्रपति पुतिन को रूसी भाषा में श्रीमद्भगवद्गीता की एक प्रति भेंट की। गीता की शिक्षाएं दुनिया भर के लाखों लोगों को प्रेरणा देती हैं।”

पुतिन का भारत दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पहला भारत दौरा है, ऐसे में यह मुलाकात वैश्विक स्तर पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। एयरपोर्ट पर पुतिन को रिसीव करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा —

“अपने दोस्त राष्ट्रपति पुतिन का भारत में स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है। आज शाम और कल हमारी बातचीत का इंतजार रहेगा। भारत–रूस की दोस्ती समय की कसौटी पर खरी उतरी है, जिससे हमारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है।”

पुतिन 5 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस सालाना समिट में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि इस शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, रक्षा सहयोग, ऊर्जा साझेदारी, व्यापार और निवेश जैसे प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

भारत और रूस के बीच संबंध लंबे समय से मजबूत रहे हैं और मौजूदा बैठक दोनों देशों की दोस्ती और बहुपक्षीय सहयोग को नई गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....