धनबाद – गैस रिसाव जांच में तेज़ी: प्रशासन की उच्च स्तरीय टीम पहुंची साइट पर, प्रभावितों की समस्याओं को समझा करीब से

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद — पुटकी अंचल एवं केंदुआडीह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में हुए गैस रिसाव के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा गठित उच्च स्तरीय जांच समिति ने विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया। टीम का नेतृत्व अपर समाहर्ता विनोद कुमार कर रहे थे।

पीड़ितों से सीधे मिली जानकारी

जांच टीम राजपूत बस्ती, नया धौड़ा, मस्जिद मोहल्ला सहित गैस रिसाव से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में पहुँची। स्थानीय निवासियों से आमने-सामने बातचीत कर टीम ने यह समझने की कोशिश की कि गैस रिसाव की शुरुआत कब और कैसे हुई, उसके बाद क्या बदलाव आए, और इससे लोगों के स्वास्थ्य व दैनिक जीवन पर क्या असर पड़ा।

राहत, बचाव व दिक्कतों पर बनाई जा रही विस्तृत रिपोर्ट

टीम ने गैस रिसाव से जुड़े कारणों, अब तक चलाए गए राहत कार्यों, स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं, तथा वर्तमान चुनौतियों पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण तथ्य संकलित किए। यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी जाएगी ताकि आगे की कार्यवाही प्रभावी ढंग से हो सके।

अस्पताल में भी लिया जायजा

निरीक्षण के क्रम में जांच समिति कुस्तौर क्षेत्रीय अस्पताल पहुँची, जहां गैस से प्रभावित मरीजों का इलाज चल रहा है। टीम ने मरीजों से उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली और अस्पताल में तैनात चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्था, दवा व संसाधन की उपलब्धता की समीक्षा की।

जाँच टीम में ये रहे शामिल

जांच का नेतृत्व कर रहे अपर समाहर्ता विनोद कुमार के साथ जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय कुमार झा, आईटी मैनेजर रूपेश कुमार मिश्रा, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार तथा जिला राजस्व शाखा के प्रशांत झा भी शामिल रहे। स्थानीय स्तर पर पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद, केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय और पीबी एरिया के निवर्तमान जीएम जी. सी. साहा पूरे निरीक्षण के दौरान जांच समिति के साथ मौजूद रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....