राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। वैशाली में तेज प्रताप यादव के करीबी रहे सौरभ यादव ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ यादव का कहना है कि तेज प्रताप ने उनका मोबाइल छीन लिया, उन्हें बेरहमी से पीटा, उनके कपड़े फाड़े और न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें अपमानित किया।

तेजप्रताप के ‘हनुमान’ का गंभीर आरोप
पिछले कई सालों से तेजप्रताप के साथ साये की तरह दिखने वाले और सोशल मीडिया पर उनके लिए रील्स बनाने वाले अविनाश कुमार ऊर्फ सौरभ ने अपने नेता पर गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सौरभ खुद को तेजप्रताप का ‘हनुमान’ कहते रहे हैं। अविनाश ने अपने साथ हुई घटना के बाद वीडियो बनाया है।
न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का आरोप
अविनाश उर्फ सौरभ यादव के अनुसार, वह खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं तेज प्रताप यादव ने उनका मोबाइल अपने पास रख लिया। इसके बाद उन्हें 26 नंबर सरकारी आवास पर बुलाया गया, जहां 20–30 लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की। सौरभ का आरोप है कि इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए और न्यूड वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई।
चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप में अपमान
सौरभ ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप उन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। सौरभ ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने 2015 से तेज प्रताप के लिए दिन-रात मेहनत की और चुनाव में लगातार प्रचार किया, लेकिन बदले में उन्हें अपमान मिला।
“तेज प्रताप यादव की घटिया मानसिकता”
सौरभ ने ये भी आरोप लगाया कि उनसे जबरन सुबोध राय और सत्येंद्र राय को गाली देने के लिए कहा गया, लेकिन मना करने पर उन्हें और बुरी तरह पीटा गया। पीड़ित ने बताया कि उनका मोबाइल फोन रात 9 बजे से लेकर डेढ़ बजे तक जब्त रखा गया था और उनकी गाड़ी के टायर भी पंक्चर कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि बंगले के अंदर मौजूद लोग मारपीट देखते रहे, लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की। सौरभ उर्फ अविनाश ने इस पूरी घटना को तेज प्रताप यादव की घटिया मानसिकता का परिणाम बताया है।

