Bihar: पटना पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, कुख्यात अपराधी राकेश घायल

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना में गुरूवार सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव की है। जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास गुरुवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से एक कुख्यात अपराधी राकेश कुमार घायल हो गया। वहीं मौके से उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम इलाके में नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक सवार युवकों को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कुख्यात अपराधी राकेश कुमार के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही राकेश कुमार जमीन पर गिर पड़ा। अपराधी राकेश कुमार को घायल अवस्था में तुरंत एम्स पटना में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। 

एसएसपी ने दी घटना की जानकारी

घटना के बाद पटना एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी गई थी। जब व्यक्ति ने पैसे देने से इनकार कर दिया था तो भयभीत करने के लिए उनके घर के पास जो घटनास्थल के पास है, वहां आकर फायरिंग की गई थी। इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया और कांड दर्ज एक टीम बनाई गई थी। एसएसपी ने कहा कि इसी क्रम में एक व्यक्ति रंजन को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पता चला कि जो गोली चलाने वाला और धमकी देने वाला राकेश है वो फिर से घटनास्थल के पास आया है। पुलिस तुरंत पहुंची। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने हवाई फायरिंग की लेकिन वो नहीं माना और उसने फायरिंग की। पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी। उसके पैर में गोली लगी है। एम्स में भर्ती कराया गया है।

बैंक कर्मी से रंगदारी मांग रहा था राकेश

मिली जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार मूल रूप से पिपरा थाना क्षेत्र के सहबजपुरा का रहने वाला है। पिछले कई दिनों से एक बैंक कर्मी से रंगदारी मांग रहा था। बैंक कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस लगातार अपराधी राकेश कुमार की तलाश में थी।

Share This Article