बिहार सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार देर शाम छह आईएएस अधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है। विभाग की ओर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसके तहत बिहार के तीन नए विभागों में अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है, जबकि दो प्रमंडलों के कमिश्नर बदल दिए गए हैं।

इस ट्रांसफर-पोस्टिंग में कई कमिश्नरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। भागलपुर कमिश्नर हिमांशु कुमार को अगले आदेश तक के लिए दरभंगा का कमिश्नर बनाया गया है। इसके अलावा, मुंगेर के कमिश्नर अवनीश कुमार सिंह को अपने मौजूदा प्रभार के साथ-साथ भागलपुर के कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
राजीव रौशन बने उच्च शिक्षा विभाग के सचिव
राजीव रौशन 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे वर्तमान में आयुक्त, सारण प्रमंडल के पद पर थे। अब उन्हें उच्च शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया है। कौशल किशोर 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वे वर्तमान में आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल के पद पर थे। उन्हें स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सचिव युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
ट्रांसफर किए गए अधिकारी
1. निलेश रामचन्द्र देवरे (IAS, 2011 बैच)
- पिछला पद: विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग
- नया पद: विशेष सचिव, सिविल विमानन विभाग
- अतिरिक्त प्रभार: प्रबंध निदेशक, बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे
2. कौशल किशोर (IAS, 2010 बैच)
- पिछला पद: आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल
- नया पद: सचिव, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार
3. अवनीश कुमार सिंह (IAS, 2010 बैच)
- पिछला पद: आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल।
- नया प्रभार: आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
4. हिमांशु कुमार राय (IAS, 2010 बैच)
- पिछला पद: आयुक्त, भागलपुर प्रमंडल
- नया पद: आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल
- अतिरिक्त प्रभार: आयुक्त, तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर और सारण प्रमंडल, छपरा का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे
5. राजीव रौशन (IAS, 2010 बैच)
- पिछला पद: आयुक्त, सारण प्रमंडल, छपरा
- नया पद: सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, बिहार
6. अजय यादव (IAS, 2005 बैच)
- पिछला पद: सचिव, मध निषेध, उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग
- स्थिति: सचिव पद से मुक्त कर उनके सभी अतिरिक्त प्रभार समाप्त कर दिए गए हैं

