मिरर मीडिया : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 20 हजार के करीब कमी आई है। आपको बता दें कि बीते 24 घंटों में 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं। और इस दौरान 1,57,421 व्यक्तियों की रिकवरी भी हुईं है। आपको बता दें कि 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। बात ओमिक्रोन की करें तो देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रॉन के कुल 8,891 है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी देश में कुल सक्रिय मामले 17,36,628 हैं वहीं 3,53,94,882 लोगों की
कुल रिकवरी हुई है। जबकि कोरोना से हुई कुल मौतों की संख्या 4,86,761 है। अभीतक पूरे देश में
कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,58,04,41,770 है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 12,527 नए मामले सामने आए एवम 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले रविवार को यहाँ 18,286 नए मरीज मिले थे। दिल्ली में पाजिटिविटी दर 27.99 फीसद है। वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना के 5,956 नए मामले सामने आए एवम 12 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई जबकी मुंबई में रविवार को कोरोना के 7,895 नए मामले सामने आए थे।
वहीँ केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,946 नए मामले सामने आए,जबकि एक दिन पहले रविवार को कोरोना के 18,123 नए मामले सामने आए थे। जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में देशभर में 2 लाख 58 हज़ार 89 नए मामले मिले हैं और 385 लोगों की जान गई है,जिसमे केरल से 158 और बंगाल से 36 मरीज हैं। वहीँ एक दिन पहले 2 लाख 71 हजार 202 मामले मिले थे और उससे एक दिन पहले रविवार को 2,68,833 केस पाए गए थे। सक्रिय मामले बढ़कर 16,56,341 हो गए हैं।
वहीं बिहार में भी संक्रमण का आंकड़ा 6000 से नीचे गिर कर 3500 के आसपास पहुंच गया है जबकि विगत 4 दिनों से आंकड़ा 5000 के आसपास था। वहीँ झारखंड में भी सक्रिय मामलों की संख्या 33189 हो गई है। वही धनबाद जिले में भी सोमवार को 73 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 174 लोग स्वस्थ हुए हैं वही मेडिकल कॉलेज में भर्ती गिरिडीह की एक प्रसूति महिला की कोरोना से मौत हो गई है धनबाद के शहरी इलाके में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है सोमवार को करीब 36 नए मामले शहरी इलाकों से आए हैं।