Bihar: बेगूसराय में जेडीयू के छात्र नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, जिम जाने के दौरान वारदात

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के बेगूसराय जिले में बुधवार सुबह जनता दल (यूनाइटेड) के छात्र विंग के एक नेता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। यह हमला तब हुआ जब छात्र नेता हर सुबह की तरह जिम जाने के लिए अपने घर से निकल रहे थे।

छात्र की हालत नाज़ुक

सुबह-सुबह बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। गोलीबारी की यह सनसनीखेज वारदात लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा गुमती के पास हुई है। घायल छात्र नेता को इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। गोलीबारी की इस घटना में घायल जदयू छात्र नेता की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहुआ गांव निवासी विजेंद्र राय के पुत्र सोनू कुमार राय के रूप में हुई है।

छात्र राजनीति में एक्टिव

सोनू कुमार राय कई सालों से लोहिया नगर इलाके में रह रहे थे और जेडीयू छात्र संगठन में एक्टिव थे। अस्पताल में इलाज के दौरान सोनू कुमार राय ने बताया कि वह लंबे समय से जेडीयू छात्र संगठन से जुड़े हुए हैं और छात्रों के फायदे के लिए कई आंदोलनों में एक्टिव रूप से हिस्सा लिया है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि हमलावरों ने उन्हें क्यों निशाना बनाया। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Share This Article