बेलगड़िया टाउनशिप में 9 महिलाओं को गैस चूल्हा किट का वितरण

KK Sagar
1 Min Read

धनबाद। बेलगड़िया टाउनशिप भ्रमण के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने 9 महिला लाभुकों के बीच गैस चूल्हा सहित किट का वितरण किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना और उनके दैनिक जीवन को आसान बनाना है।

मंत्री द्वारा ज्योति देवी, शांति देवी, हुसैना खातून, गीता देवी, दुलारी देवी, क्रिती देवी, रीना देवी, गुड़िया देवी और अनिता देवी को गैस चूल्हा किट प्रदान की गई। गैस चूल्हा मिलने से महिलाओं में खुशी देखी गई और उन्होंने सरकार की इस पहल के लिए आभार जताया।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि टाउनशिप में निवासियों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है और आगे भी ऐसी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....