बेलगड़िया टाउनशिप में 8 ई-रिक्शा का वितरण, स्वरोजगार को मिला बढ़ावा

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। बेलगड़िया टाउनशिप भ्रमण के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर बेलगड़िया ई-रिक्शा सहयोग समिति लिमिटेड (पलानी, बलियापुर प्रखंड) के माध्यम से समिति सदस्यों के स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 8 ई-रिक्शा का वितरण किया। यह वितरण उपायुक्त आदित्य रंजन के सहयोग से तथा जेआरडीए (बीसीसीएल सीएसआर) के सौजन्य से किया गया।

ई-रिक्शा की चाबी कृष्ण कुमार यादव, आजाद अंसारी, मोहम्मद नियाज, सत्य प्रकाश राम, अरुण दुबे, संजय निषाद, अमूल्य दास और इंद्रदेव साहू को प्रदान की गई। इस पहल से लाभुकों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और स्थानीय परिवहन व्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

इसी क्रम में राधा देवी को जन वितरण प्रणाली की दुकान तथा विस्थापित उदय कुमार राय को शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकान आवंटित की गई।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड का किया निरीक्षण

बेलगड़िया भ्रमण के दौरान जी किशन रेड्डी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय छाताटांड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों से संवाद किया और उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं की जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय की प्रयोगशाला और पुस्तकालय का अवलोकन किया गया।

उन्होंने कक्षा-कक्षा में जाकर विद्यार्थियों से मुलाकात की, पढ़ाई से जुड़ी समस्याएं सुनीं और बच्चों को आश्वस्त किया कि शिक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं शीघ्र दुरुस्त की जाएंगी।

विद्यालय परिसर में उन्होंने पौधारोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....