Bihar: बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आए मुखिया, वीडियो वायरल हुआ तो देनी पड़ी सफाई

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार के नवादा जिले में एक मुखिया जी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नवादा जिले में सोनसिहरी पंचायत के मुखिया चंदन कुमार का एक कथित डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मुखिया बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते और अपनी जेब से पैसे निकालकर उन्हें देते नजर आ रहे हैं।

लड़कियों के साथ ठुमके लगाते दिखे मुखिया जी

वायरल वीडियो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमेरिका बिगहा गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में पंचायत मुखिया चंदन कुमार लड़कियों के साथ ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वे अपनी जेब से पैसे निकालकर लड़कियों को देते हुए भी नजर आते हैं।

वायरल वीडियो पर चर्चा में आए मुखिया

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ऐसे कार्यक्रमों में अक्सर शराब का सेवन होता है, जो राज्य की नीति के खिलाफ है। वहीं, कई लोगों ने इसे जनप्रतिनिधि की मर्यादा के खिलाफ बताया और कहा कि जनता बेहतर प्रतिनिधि चुनती है, लेकिन ऐसे कृत्य से उनकी छवि खराब होती है।

मुखिया ने वायरल वीडियो पर दी सफाई

वायरल वीडियो की जानकारी मिलते ही मुखिया चंदन कुमार के होश उड़ गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सफाई दी कि यह वीडियो लगभग 15 दिन पुराना है और अपने परिवार के एक निजी कार्यक्रम का है। मुखिया ने कहा कि मैं परिवार के कार्यक्रम में गया था, जहां डांस हुआ। इसमें कुछ भी गलत या आपत्तिजनक नहीं है। कुछ लोग जानबूझकर पुराना वीडियो वायरल करके मेरी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं।

Share This Article